बराड़ा क्षेत्र में चोर का आतंक, मंदिरों को बना रहा निशाना पहले नाहरा में अब राजौली के दो मंदिरों के दानपात्र से चुराई नकदी

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा में चोर इन दिनों मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों गांव नाहरा के गुरु रविदास मंदिर में बाइक सवार एक युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे आया और मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों रूपए ले उड़ा। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब इसी हुलिये के चोर ने गांव राजौली के मंदिरों को निशाना बनाया और दो मंदिरों के दानपात्र से हजारों रुपए चुरा लिए। राजौली के सरपंच जसपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में वीडियो के अनुसार 5 नवंबर को रात करीब डेढ़ बजे उक्त युवक बाइक पर गांव में घुसा। वह बराड़ा की तरफ से आया था। वह सीधा शिव मंदिर गया, वहां से वाल्मीकि मंदिर में गया, उसके बाद गोगा माड़ी में गया जहां बाहर खड़ा होकर उसने लाइटर से बीड़ी जलाकर पी। माड़ी में कोई व्यक्ति सोया हुआ था जिसे देखकर चोर वहां से वापिस हो गया। इसके बाद वह शिव मंदिर के बाहर बाइक खड़ी कर दीवार फांदकर मंदिर में घुसा और वहां से मूर्तियों से हार उतारे और गुल्लक लेकर बाहर आ गया और बाइक पर रखकर गांव से बाहर चला गया। उसके कुछ देर बाद वह वापिस आया और शीतला माता मंदिर में से गुल्लक उठाकर गांव से बाहर ले गया। जसपाल सिंह ने बताया कि दोनों मंदिर के दानपात्रों में सालभर के पैसे थे जो हजारों में हैं। चोर ने मुंह लपेटा हुआ था और चादर ओढ़ रखी थी। अगली सुबह ग्रामीणों को गांव के स्वागत द्वार के पास बने टयूबवैल के नजदीक दोनों गुल्लक मिले, जिन्हें तोड़कर उनमें से नकदी निकाली हुई थी। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया, इसके बावजूद भी चोरी की घटना हो गई। वहीं, लोगों में चर्चा है कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक ही युवक है जो मुुंह लपेटकर धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!