इन्द्री विजय कांबोज।। दून पब्लिक स्कूल मुखाला में स्कूली बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड़ गोलियां वितरित की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या अनु कंबोज ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को भी भरपूर ध्यान रखा जाता है जिसके लिए बच्चों को निरंतर हरा-भरा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों से संबंधित हर तरह की शारीरिक और मानसिक विकासात्मक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते रहते हैं जिनमें बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित ध्यान रखना भी शामिल है। इसके चलते बच्चों को हर सप्ताह आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट्स हर कक्षा में वितरित की जाती है ताकि खून की अनियमितता से होने वाले रोगों से बचा जा सके। स्कूल प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्यरत है।