प्रेस व पुलिस के संबंधों को मजबूती देने का करेंगे हरसंभव प्रयास : पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

नए कानूनों पर हुई चर्चा, गैंगस्टर को महिमामंडित करने से बचें पत्रकार
करनाल विजय कांबोज।। करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि वे जिले में प्रेस और पुलिस के सम्बन्धों को मजबूती देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे क्योंकि प्रेस व पुलिस एक मिशन के तहत काम करती है। वर्तमान युग तकनीकी युग है। प्रेस के साथी शहर की किसी भी सूचना को पुलिस से किसी भी समय साझा कर सकते हैं। उन्होंने प्रेस व पुलिस को सकारात्मक दृष्टिकोण से सोचते हुए बिना पक्षपात के समाजहित में काम करने पर बल दिया। नए कानूनों की महत्ता को बताते हुए श्री पूनिया ने प्रेस के साथियों से साफतौर से कहा कि गैंगस्टरों को महिमामंडित करने से बचें। महिमामंडित अच्छे व सकारात्मक कामों को करें न कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में नेगेटिव न्यूज को हाईलाईट करें।
पुलिस अधीक्षक बुधवार को पुलिस कॉन्फ्रेस सभागार में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित प्रेस-पुलिस सम्बन्ध विषय पर आयोजित सेमिनार में पत्रकारों व पुलिस अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने सेमिनार में पत्रकारों को नए कानूनों की बारीक जानकारी देते हुए उन्हें समझने व अपने काम में उतारने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने की जरुरत है। उन्होंने प्रेस का आह्वान किया कि वे भी नए कानूनों को जनता तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने मीडिया प्लेटफार्मस का उपयोग करें।
आज के सेमिनार की खासियत यह रही कि सेमिनार में पत्रकारों के अलावा करनाल जिले के सभी छह उप-पुलिस अधीक्षक और विभिन्न पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ. भी उपस्थित थे। सैंकड़ों की संख्या में आए पत्रकारों में से अधिकतर पत्रकारों ने सेमिनार में प्रेस व पुलिस के गैप को कैसे कम किया जा सके, सूचना के साथ-साथ वर्जन कैसे मिल सके और बड़ी घटना की जानकारी किस तरह मुहैया हो के साथ-साथ जागरूकता व अन्य संबंधित विषयों को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा।
गंगाराम पूनिया ने कहा कि गुंडा तत्वों को यह पता चल गया है कि पब्लिसिटी कराने का सबसे बड़ा साधन मीडिया है। उनका मुख्य उददेश्य जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करना है। इसलिए प्रेस को ऐसे असमाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में उप-पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार प्रेस के बीच समन्वय का कार्य देखेंगे और उनके पीआरओ विजय कुमार अपराधों सबंधी जानकारी देने के लिए मीडिया की सहायता करेंगे जल्द ही एक वट्सअप गु्रप बनाया जाएगा जिसमें सभी पत्रकारों को अपराधों व घटनाओं से संबंधित जानकारी मिला करेगी।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने जागरूकता के लिए इस तरह के बुद्धिमतापूर्ण मीडिया सेमिनार भविष्य में भी करने का आग्रह किया और पुलिस अधीक्षक ने इसे स्वीकार किया। सेमिनार का संचालन करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष संदीप साहिल ने कहा कि प्रेस पुलिस के आपसी गैप को कम करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों की सख्त जरुरत है। सेमिनार में जिले के छह डीएसपी व अधिकतर पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से एस.एच.ओ. सिटी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार, एस.एच.ओ.सिविल लाईन कार्यवाहक बंसी लाल, एस.एच.ओ. रामनगर संदीप कुमार, एस.एच.ओ.32-33 मनोज वर्मा, एस.एच.ओ. सदर विष्णु मित्र सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। सदर थाना इंचार्ज विष्णु मित्र ने भी अपने सुझाव दिए। नीलोखेड़ी डीएसपी विक्रमजीत सिंह ने प्रेस को जागरूकता का आह्वान किया। मौके पर डीएसपी सिटी राजीव कुमार, डीएसपी इंद्री सतीश कुमार, डीएसपी मुख्यालय नायब सिंह, डीएसपी असंध महावीर सिंह, डीएसपी नीलोखेड़ी विक्रमजीत सिंह, डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती मीना कुमारी ने पत्रकारों की समस्याओं को समझा और अपने अमूल्य सुझाव भी दिए। बुधवार को पुलिस कॉन्फ्रेस रूम में पहली बार प्रेस व पुलिस संबंधों पर हुए अनोखे सेमिनार को पत्रकारों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने भी सराहा।
सेमिनार में अभी-अभी चैनल के संपादक देवेंद्र गांधी, करनाल ब्रेकिंग न्यूज के संपादक कमल मिड्डा, संघ के जिला अध्यक्ष संदीप साहिल, दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण अरोड़ा, हिन्दुस्तान टाईम्स के संवाददाता भव्य नागपाल, पंजाब केसरी दिल्ली के करनाल इंचार्ज आशुतोष गौतम, एक्शन इंडिया के संपादक राजकुमार प्रिंस, दैनिक अजीत समाचार पत्र के सीनियर पत्रकार बिशपाल राणा, हरियाणा न्यूज चैनल के प्रभारी प्रदीप मैहता, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता अनिल भारद्वाज, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक काम्बोज, दैनिक अर्थ प्रकाश के वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र जैन, दैनिक अमर उजाला के वरिष्ठ संवाददाता गगन तलवार, राकेश राणा, दैनिक जागरण के संवाददाता नरेन्द्र पंडित, सागर की लहरें समाचार पत्र के संपादक इंद्रजीत वर्मा, चढ़ती कलां गु्रप की संवाददाता सोनी दुआ, प्रवीन कुमार, अभी-अभी चैनल के संवाददाता हिमांशु नारंग, करनाल की आवाज चैनल की संवाददाता रचना तलवार, असंध के वरिष्ठ पत्रकार हरीश मदान, गुरनाम सिंह, घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार हरि कृष्ण आर्य, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र लाठर, योगेश वर्मा, दर्शन शर्मा, धीरज शर्मा, हरियाणा मैत्री टाईम्स के संपादक महेन्द्र पाल राठी, जनता ब्रेकिंग न्यूज से अमन ग्रोवर, आरती राणा, डॉ. नीना, अमित आहुजा, कब तक न्यूज से नवीन कुमार, देवी दयाल अरोड़ा, रिटायर्ड उप पुलिस अधीक्षक व लेखक सुभाष शर्मा सहित पत्रकार व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!