बरांडा,(जयबीर राणा थंबड)
प्रयास समाज सेवा संस्थान ने इस वर्ष भी अपनी धार्मिक एवं सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 26वां विशाल भगवती जागरण आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जागरण 26 सितंबर की रात्रि को मुख्य बाजार में धूमधाम से होगा। संस्था की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान विशाल सिंगला और कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने की। बैठक में कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, विजेंद्र बंसल, अमन गर्ग, अजय गर्ग, लकी भराड़ा, शुभम भराड़ा, संदीप सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए भव्य जागरण होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक विनोद राजन अपनी प्रस्तुति देंगे और मां भगवती के भजनों से भक्तों को भावविभोर करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सुनील जैन के अनुसार जागरण के दौरान विशाल दरबार सजाया जाएगा। मां की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहेगा। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 सितंबर की सुबह माता के भोग के उपरांत विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, ताकि व्यवस्था सुचारू रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संस्था प्रधान विशाल सिंगला ने कहा कि समय-समय पर समीक्षा बैठकें होती रहेंगी, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए और यह ऐतिहासिक आयोजन पूरी तरह सफल बनाया जा सके।









