बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा के मुख्य बाजार में अग्रवाल धर्मशाला के समक्ष धूमधाम से करवाया गया। बराडा अग्रवाल धर्मशाला के समक्ष भवन में स्थापित करने से पहले माँ ज्वाला जी धाम से लाई गई दिव्य ज्योत की नगर परिक्रमा नारी शक्ति नीति जैन,पुनीत शर्मा,किरण अग्रवाल, निशि गेरा, सीमा मेहंदीरत्ता, सुषमा राजरानी,मोनिका शर्मा ,पूजा शर्मा और प्रयास संस्था के सदस्यों मनोज शर्मा ,सुनील जैन,दिनेश शर्मा,राकेश कौशिक, मित्रपाल राणा,लक्की भराड़ा,नरेश पांचाल,विकास गर्ग
व शिव मन्दिर बराडा गांव के प्रधान रिषी राणा की अगुआई में बैंडबाजो और आतिशबाजी सहित वाहन सुसज्जित कर धूमधाम से नगर परिक्रमा यात्रा निकाली गई।
नगर परिक्रमा शिव मंदिर बराडा गांव, शिव मंदिर सिंहपुरा व हरिमंदिर बराडा से होती हुईं जागरण स्थल पर पहुंची। महामाई की ज्योत का कई स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। भगवती जागरण में सर्वप्रथम ज्योति पूजा-अर्चना प्रयास संस्थान के अध्यक्ष विशाल सिंगला सहित मित्रपाल राणा,ब्लॉक वाइस चेयरमेन मलकीत सिंह,अक्षय गर्ग , पवन अजमानी, शक्ति चानना,अमन गर्ग,संदीप गर्ग,राजिंदर राणा,सचिन जैन, ने करवाई। जबकि माता के दरबार में ज्योति की सेवा विकास गर्ग,संदीप जैन,अमित मक्कड़ ने कर अपना धर्म निभाया। संस्था की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया व लंगर की सेवा भी की गई। भगवती जागरण में भजन गायक पवन गोदियाल ऋषिकेश, मुंबई से कविता गोदियाल तथा विनोद राज एंड पार्टी यमुनानगर मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाकर भक्तजनों को निहाल किया । जागरण का शुभारंभ महंत विनोद राज ने गणेश वंदना बोल कर किया। गायक कविता गोंदियाल ने अपने भजनों पर संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर ऋषिकेश से पहुंचे पवन गोदियाल के नेतृत्व में कलाकारों ने महिषासुर वध, नों देवियों के स्वरूप,भोले शंकर व दुर्गा मां, कृष्ण कन्हैया रास लीला की सुंदर झांकी का प्रर्दशन किया। इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप गुप्ता,डॉक्टर इंदु विज ,मोनिका कालडा, संजय जैन,मुकेश मित्तल,राहुल गर्ग, पवन गुप्ता,पवन मदान,विजय शर्मा,नमन गर्ग,शुभम चौहान, हर्ष तायल, सुनील भराड़ा,हंसराज जौहर,राम सैनी,वैभव जैन,सक्षम अरोड़ा,सचिन कालडा,सहित अन्य उपस्थित रहे।