प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से इंद्री के हर्बल पार्क में नशा मुक्ति जागरूकता का आयोजन

इंद्री विजय कांबोज।।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से इंद्री के हर्बल पार्क में नशा मुक्ति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया कि नशे की वजह से किस प्रकार से घर बर्बाद हो जाते हैं इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्री थाना प्रभारी पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि जैसे शादी के समय तीन गोत्र देखे जाते हैं और चौथा गोत्र अब इसमें एक और जोड़ दे वह है नशा जिस घर में नशा होता हो वहां ना लड़की देंगे ना वहां की लड़की लेंगे इस तरह से रिश्ता करेंगे तो यह बस नशा छुड़ाने के लिए बहुत अच्छा  उपाय रहेगा।
  उन्होंने गांव को गोद लेने का संकल्प किया इससे सारे गांव के लोगों में जागृति आएगी और एक गांव  व्यसनमुक्त हो गया तो उस गांव को देखकर अन्य लोग भी व्यसन मुक्त होने के लिए एग्रेसिव रहेंगे तथा शपथ दिलाई गई ना खुद नशा लेंगे ना दूसरे को नशा  लेने देंगे तथा हर्बल पार्क में जो भी व्यसन करेंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी
ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने व्यसन मुक्ति के लिए कहा शादी पार्टी आदि में शराब का प्रचलन नहीं होना चाहिए नशे से चार तरह के नुकसान होते हैं आर्थिक समाजिक शारीरिक व मानसिक तथा कहां मेडिटेशन से शक्ति मिलती है और परमात्मा प्यार मिलता है साथ मिलता है सहयोग मिलता है इसीलिए मेडिटेशन सीख कर शक्तिशाली जीवन बनाएं जिस तरह से भोजन पर अटेंशन देना चाहिए। जब  बाहर खाते हैं तो उसमें श्रद्धा नहीं होती और वह भोजन नुकसान करता है और जैसा अन्न खाते हैं वैसा ही व्यवहार करते हैं ।
इस कार्यक्रम में   डॉ ज्ञानचंद, यशपाल, हितेश, अमित, निकिता, जय प्रकाश, जयपाल बंसल, समय सिंह कंबोज, अंकित, राहुल बंसल, बालकृष्ण बंसल, मास्टर अरुण, अनिल गोयल, सुधीर जिंदल, बालेश्वर मदनलाल बंसल, कमल छाबड़ा, हनी खुराना, कमलेश बसल, सुधा, निशा, सत्या, डॉ सविता व अल्का बंसल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!