इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय ,मटक माजरी, इंद्री से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री के दिशा निर्देशन एवं अध्यक्षता में द्वितीय पुस्तक मेला पंचकूला के लिए एक बस सुबह 8:00 बजे रवाना हुई जिसमें एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थी शामिल हुए l इसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया l पंचकूला पहुंच कर बच्चों ने पुस्तक मेला में अपनी रुचि अनुसार पुस्तक खरीदी l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की तरफ से डॉ रमेश कुमार (हिंदी विभाग),पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ रेखा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना सैनी एवं प्रोफेसर बाल ऋषि भी मौजूद रहे lबच्चों ने कार्यक्रम में विभिन्न तरह की पुस्तक देखी एवं खरीदी l इसमें विभिन्न प्रकाशन समूह की पुस्तक एवं विभिन्न संपादकों द्वारा संपादित पुस्तक थी lविद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया l महाविद्यालय प्राचार्य ने सफलतापूर्वक पुस्तक मेला आयोजित करने संबंधी प्रावधानों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी को बधाई दी l