पावर हाउस प्रांगण में दिनदहाड़े काट रहे थे हरा पीपल का पेड़, फिर क्या हुआ आप भी देखे

युवक ने डायल 112 को किया कॉल तो ट्रैक्टर समेत फरार हुए पेड़ काटने वाले
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
अधोया स्थित पावर हाउस प्रांगण में खड़े पीपल के हरे पेड़ को कुछ लोग दिनदहाड़े काट रहे थे। इस दौरान बिल भरने पहुंचे एक युवक ने जब पेड़ काटने वाले लोगों से पूछा तो वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया, जिस पर युवक ने डायल 112 को कॉल की। जिसके बाद पेड़ काट रहे लोग वहां से फरार हो गए। सिरसगढ़ निवासी धमेन्द्र ने बताया कि वह अधोया पावर हाउस में बिजली बिल भरने पहुंचा था। उसने देखा कि कुछ लोग पावर हाउस परिसर में खड़े पीपल के हरे पेड़ को काट रहे थे। उसे हरा पेड़ काटना नागवार गुजरा और उसने पेड़ काट रहे लोगों से पूछा की किसकी मंजूरी से पेड़ काट रहे हो तो वह लोग उसे कोई जवाब नहीं दे सके। धमेन्द्र ने आसपास बिजलीकर्मियों से भी पूछा लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने डायल 112 को फोन किया तो वहां पुलिसकर्मी पहुंचे। लेकिन पेड़ काट रहे लोग वहां से फरार हो गए। धमेन्द्र ने डायल 112 की गाड़ी में पहुंचे पुलिसकर्मियों को पेड़ काटने के बारे में बताया तो उक्त पुलिसकर्मियों ने थाने में जाकर शिकायत देने के लिए कहा। जब पुलिसकर्मी वहां से गए तो पेड़ काटने वाले लोग आए और ट्रैक्टर को भी ले गए। धर्मेन्द्र ने वहां कटे पेड़ और ट्रैक्टर की तस्वीरें अपने फोन में ले ली। धर्मेन्द्र इसके बाद बराड़ा थाने में गया और इस संबंध में लिखित में शिकायत दी।

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। पावर हाउस की यह बिल्डिंग एचपीवीएन की है और हमारा यूएचपीवीएन विभाग है। हो सकता है कि पेड़ काटने का मामला एचपीवीएन के संज्ञान में हो।
विशाल सैनी, एसडीओ, उत्तर हरियाणा बिजली निगम, अधोया

 

मेरे पास शिकायत आई है और मैंने विभाग के जेई अशोक कुमार से इस बारे में बात की थी तो उसने बताया कि पेड़ को काटा नहीं गया बल्कि उसकी छंटाई की गई है ताकि पेड़ की टहनियां बिजली के तारों से ना टकरा जाएं।
बलदेव सिंह, जांच अधिकारी थाना बराड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!