इंद्री विजय कांबोज।। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के सौजन्य से सनातन धर्म कॉलेज पानीपत में सात दिवसीय एनएसएस(5 मार्च – 11 मार्च 2024)शिविर के उपलक्ष में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी से चार एनएसएस वॉलिंटियर्स नेहा, अनू, प्राची खेड़ा , एवम हिमांशी, इंद्री ने बढ़ चढ़कर भाग लियाl इस कैंप का विषय स्वावलंबी युवा :विकसित भारत 2047 रहा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्रि ने एनएसएस वॉलिंटियर्स का महाविद्यालय में स्वागत किया व उनको सर्टिफिकेट वितरित किए । महाविद्यालय प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इन एनएसएस वॉलिंटियर्स ने अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि किस तरह से एनएसएस कैंप ने उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने बताया की इस कैंप की शुरुआत से लेकर अंत तक उन्होंने अपने अंदर अटूट आत्मविश्वास का अनुभव किया । उन्हें वहां पर मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्रि ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ वंदना सैनी व डॉ बाल ऋषि को बधाई दी । इस अवसर पर डॉ रमेश कुमार डॉ ममता, गुलाब, डॉ सविता, डॉ वंदना सैनी व डॉ बाल ऋषि उपस्थित रहे।