पांच दिवसीय टेराकोटा ज्वेलरी मेकिंग और लिप्पन आर्ट कार्यशाला का समापन

65

इंद्री  विजय कांबोज।।शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में ‘महिला प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत चल रही पांच दिवसीय टेराकोटा ज्वेलरी मेकिंग और लिप्पन आर्ट कार्यशाला का प्राचार्य डॉ विकास अत्री के निर्देशन में समापन हुआ तथा रोजगार प्रकोष्ठ के द्वारा दो व्याख्यानों का आयोजन किया गया। पिडीलाइट एवं आर्य कॉलेज पानीपत से आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक श्रीमती अल्का जैन ने समापन दिवस पर छात्राओं को टेराकोटा ज्वैलरी को एवं लिप्पन आर्ट को अंतिम रूप देना सिखाया तथा अभ्यास करवाया। डॉ विकास अत्री ने छात्राओं के सीखने की कला की भरपूर प्रशंसा की। उन्होने कहा कि छात्राएं इस कला को अपने आजीविका का साधन बना कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इसके लिए उन्होंने हरियाणा में लगने वाले विभिन्न क्राफ्ट मेलों के बारे में बताया जहां पर वे अपने द्वारा तैयार किए गए बॉटल आर्ट, फैब्रिक पेंटिंग व टेराकोटा आर्टिफिशियल ज्वेलरी व लिपटन आर्ट को बेचकर एक आत्मनिर्भर जीवन जीवन में कदम बढ़ा सकती हैं। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ मीनाक्षी ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक का धन्यवाद करते हुए पांचो दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट रखी।उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यशाला में मौजूद छात्र सिमरन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस तरीके की कार्यशालाएं छात्राओं मैं आत्मविश्वास का निर्माण करती हैं।
वहीं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दो विस्तृत व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय करनाल से निशा खन्ना मैडम और राजकीय महाविद्यालय बापौली से मैडम रितु मान ने मुख्य प्रवक्ता के रूप में शिरकत की। मैडम निशा खन्ना ने वूमेन एंपावरमेंट के बारे में बच्चों को जानकारी और बच्चों को विभिन्न प्रकार के करियर अवसरों के बारे में बताया और इसके साथ-साथ बच्चों को भर्ती में काम आने वाली महत्वपूर्ण किताबो के बारे में भी जानकारी दी। इसी तरह मैडम रितु मान ने बच्चों को एक अच्छे बिजनेस प्लान के बारे में बताया। उन्होंने बच्चो को एक अच्छे उद्यमी की विशेषताओं के बारे में बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को बताया कि नया बिजनेस शुरू करने में MSME का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अंत में मैडम डिंपल ने निशा खन्ना मैडम और रितु मान मैडम का धन्यवाद किया।इस अवसर पर डॉ अनिल ढिल्लों, डॉ ममता, डॉ सविता, डॉ वंदना, डॉ राजकुमार, डॉ रणवीर डॉ अनीता, डॉ सुरेश, डॉ दीपा, डॉ रीटा , डिंपल मैडम, उपस्थित रहे।