पवन सिंगला दूसरी बार बने महाराजा अग्रसेन सभा के प्रधान
इंद्री – विजय कंबोज
महाराजा अग्रसेन सभा इंद्री की मीटिंग महाराजा अग्रसेन भवन इंद्री में हुई जिसकी अध्यक्षता अमित गोयल ने व मंच का संचालन जगदीश गोयल ने किया । मीटिंग में सभा प्रधान पवन सिंगला ने अपने गत 2 वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए अपना कार्यकाल समाप्त होने पर समस्त कार्यकारिणी सहित अपना त्यागपत्र अमित गोयल को सौपा । इस मौके पर उपस्थित अग्रवाल समाज के लोगों ने पवन सिंगला को सर्वसम्मति से दोबारा आगामी 2 वर्ष के लिए प्रधान चुना । इस मौके पर पवन सिंगला ने उपस्थित समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे समाज की भलाई के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे । अग्रवाल समाज के लोगो ने पवन सिंगला के दोबारा प्रधान बनने पर उन्हे बधाई दी । मंच का संचालन करते हुए जगदीश गोयल ने अग्रवाल समाज के द्वारा किए गए समाज सेवा, देश हित व धार्मिक कार्यों में दिए गए योगदान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस मौके पर सुभाष जिंदल, राधेश्याम गर्ग, संजीव गोयल, रमेश सिंगला, महिंद्र गर्ग,नीरज मंगला जयप्रकाश बंसल, वेद प्रकाश, अनूप सिंगला, निशपाल गर्ग, कपिल बंसल व वासु गोयल सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों उपस्थित रहे ।