बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराडा में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के दिशा निर्देश से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन पुस्तकालय विभाग और जनसंचार विभाग की ओर से जनसंचार विभाग के कोर्डिनेटर डॉ दलजीत कौर पुस्तकालय विभाग की इंचार्ज सीमा सैनी और जनसंचार विभाग की इंचार्ज ज्योति की देख रेख में करवाया गया। कनाडा से आये सुमन मौदगिल द्वारा सूचना सेवाओं और पठन कौशल पर एक व्याख्यान का विस्तार किया गया।अपने व्याख्यान के माध्यम से उन्होंने सूचना सेवाओं और पठन कौशल विषय के बारे में बताते हुए का कि सूचना साक्षरता कौशल से तात्पर्य विभिन्न स्रोतों, विशेष रूप से इंटरनेट से सूचना को प्रभावी ढंग से खोजने, उसका मूल्यांकन करने और उसका उपयोग करने की क्षमता से है, ताकि सूचना-समृद्ध समाज में ज्ञान को बढ़ाया जा सके और सूचित निर्णय लिया जा सके। पठन कौशल का अर्थ भाषा की लिपि को पहचान कर उच्चरित करना तथा अर्थ ग्रहण करना है। पठन कौशल स्वयं में अर्थ ग्रहण का कौशल माना गया है। इस कौशल के अन्तर्गत छात्र सुनी हुई ध्वनि को छपे हुए लिपि प्रतीकों के साथ सम्बन्ध स्थापित कर सस्वर अथवा मौन रूप से पढ़ते हुए उसमें निहीत भावों एवं विचारों को ग्रहण करना सीखता है।इसी के साथ कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज ने भी अपने सम्बोधन में कॉलेज छात्राओं कों प्रेरित किया कि सूचना साक्षरता किसी भी जानकारी के बारे में गंभीरता से सोचने और संतुलित निर्णय लेने की क्षमता है जिसे हम पाते हैं और उपयोग करते हैं। यह हमें नागरिकों के रूप में सूचित विचारों तक पहुँचने और व्यक्त करने और समाज के साथ पूरी तरह से जुडऩे के लिए सशक्त बनाता है। यह आवश्यक है कि छात्रों के पास उपलब्ध सूचना संसाधनों की विस्तृत श्रृंखला का दोहन करने और उस सूचना को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने, उसका मूल्यांकन करने और उसका उपयोग करने के लिए कौशल हो।छात्रों को इन कौशलों को विकसित करने के लिए सशक्त बनाकर, हम उनकी शैक्षणिक सफलता में योगदान दे सकते हैं और यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं। मुख्य अतिथि को प्राचार्या डॉ इंदु विज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।