नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और सहशैक्षणिक पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया

इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इंद्री, (करनाल) में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल की नैक पीयर टीम के दौरे का अंतिम दिन अत्यधिक सक्रिय और परिणामदायक रहा। नैक पियर टीम के चेयरपर्सन प्रोफेसर के. आर. एस समबसिवा राव, पूर्व वाइस चांसलर मिजोरम यूनिवर्सिटी, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, प्रोफेसर रमेश एन रजिस्ट्रार, रसायन विभाग, रीवा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक और डॉ रबी नारायण कर, प्रिंसिपल श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा दिल्ली से है। इस दिन महाविद्यालय के शैक्षणिक और सहशैक्षणिक पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। सुबह की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी और कॉलेज काउंसिल के सम्मानित सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा नैक पीयर टीम का स्वागत करने से हुई। इसके बाद टीम ने विभिन्न विभागों का दौरा किया और वहाँ की सुविधाओं, शिक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। नैक पीयर टीम ने कला, विज्ञान, वाणिज्य और अन्य विभागों का दौरा किया। प्रत्येक विभाग में शिक्षकों ने पाठ्यक्रम, शोध कार्य और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रस्तुतियां दीं। टीम ने विभागीय पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और अन्य संसाधनों की गुणवत्ता की जांच की। इसी कड़ी में नैक पीयर टीम ने विभिन्न समिति प्रभारियों से वार्तालाप किया एवं समितियो की गतिविधियों एवं उपलब्धियों संबंधी दस्तावेजों की जांच की जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयां, महिला प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट सेल, मनोचिकित्सा प्रकोष्ठ हैl नैक पीयर टीम ने छात्रों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग सत्रों में बातचीत की। छात्रों के शैक्षिक अनुभव, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और करियर सपोर्ट के बारे में मूल्यांकन किया गया। शिक्षकों से उनके शिक्षण पद्धतियों, शोध कार्य और संस्थान में उनके योगदान के बारे में जानकारी ली गई ।कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें हरियाणवी लोक नृत्य, गान और रागिनी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इन कार्यक्रमों ने महाविद्यालय की सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। नैक पीयर टीम ने पुस्तकालय, खेल परिसर, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, और अन्य भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन की भी जांच की और उनके रखरखाव पर सुझाव दिए। दिन के अंत में नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य और कॉलेज काउंसिल के साथ बैठक की। इसमें महाविधालय की कार्यप्रणाली, वित्तीय स्थिति, और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। नैक पीयर टीम ने संस्थान के मजबूत पक्षों की सराहना की और सुधार के लिए सुझाव दिए। नैक पीयर टीम के दौरे का अंतिम दिन न केवल महाविद्यालय की प्रगति का प्रमाण बना, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि संस्थान की गुणवत्ता और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। टीम ने महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि उनके सुझावों का पालन करने से संस्थान नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।अंत में, महाविद्यालय प्राचार्य ने नैक पीयर टीम के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और उनके‌ सुझावों को लागू करने हेतु प्रतिबद्धता जताई। यह दौरा महाविद्यालय के संपूर्ण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!