इंद्री विजय कांबोज।। भारत सरकार के स्वायत्त शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार उपमंडल इंद्री के गांव गांधीनगर में आज दिनांक 09- 03-2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 25 महिलाओं के लिए 500 मीटर फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक अर्चना ने की।कार्यक्रम में युवा नेता व जिला परिषद सुरेंद्र उड़ाना जी व भाजपा मंडल महामंत्री साहिल कश्यप जी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जिनका स्वागत गांधीनगर सरपंच श्री परदीप कुमार जी ने फूल मालाओं से किया ।कार्यक्रम के आयोजन के पीछे 8 मार्च को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मुख्य थीम रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सुरेंद्र उड़ाना जी व साहिल कश्यप जी ने हरी झंडी दिखाकर व बेच लगाकर फिटनेस रन की शुरुआत की। सुरेंद्र उड़ाना जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति व हिम्मत का प्रतीक है। आज के इस कार्यक्रम में फिटनेस रन का उद्देश्य नारी शक्ति को उजागर करना है भारतीय नारी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने की जरुरत है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से नारी शक्ति के आत्मबल में वृद्धि होती है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1975 में की गई और यह कार्यक्रम 50वी बार मनाया जा रहा है।अंत में 500 मीटर फिटनेस दौड़ की विजेता रही महिला प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा फिटनेस किट देकर सम्मानित किया गया व कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री परदीप कुमार जी के द्वारा मुख्यातिथि को समृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम में सोनिया देवी,यूथ क्लब अध्यक्ष काजल,प्रीतकौर,प्रियंका,आरती,वर्षा,साक्षी,स्नेहा,मुस्कान आदि मौजूद रही।