बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
थाना बराडा में दर्ज 05 ग्राम 20 मिलिग्राम हैरोइन तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अम्बाला पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम निर्देशों की पालना में अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराडा में दर्ज नशा तस्करी के मामले में 15 मई 2024 को पुलिस ने प्रबन्धक थाना बराडा निरीक्षक गुलशन कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी नसीम अनंसारी निवासी वाल्मिकी महौल्ला खेडे वाली गली बराडा हाल किरायेदार पावर हाउस कालोनी बराडा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
15 मई को थाना बराडा पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। आज गावँ सरकपुर की तरफ से बराडा की और जाएगा। सूचना उपरान्त पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराडा क्षेत्र नजदीक नितिन ब्रिक्स बराडा ईंट भटटा बराड के पास नाकाबदंी की और नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसकी कैफरी की जेब से 05 ग्राम 20 मिलिग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान नसीम अनंसारी निवासी वाल्मिकी महौल्ला खेडे वाली गली बराडा हाल किरायेदार पावर हाउस कालोनी बराडा जिला अम्बाला के रूप में हुई । जिसे गिरफ्तार कर थाना बराडा में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी थी।