दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते डंडे बिंडे और तेज धार हथियार चलने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल

यमुनानगर ।।। गांव खजूरी में उस वक्त सनसनी का माहौल पैदा हो गया जब दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते डंडे बिंडे और तेज धार हथियार चलने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां पर सभी का उपचार जारी है, वहीं पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अवैध रूप से किसानों का यूरिया खाद प्लाईवुड फैक्ट्री में पिछले काफी समय से धड़ल्ले से सप्लाई हो रहा है, जिसको रोकने को लेकर एक गुट ने दूसरे पक्ष को इसके बारे में रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया। खाद से जुडी आपसी रंजिश को लेकर आज दो गुटों में उस वक्त विवाद पैदा हो गया जब दोनों गुट आमने-सामने आ गए और इस विवाद के चलते आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायल हुए लोगों का कहना है कि वह अपने किसी काम से बाहर जा रहे थे कि आकर दूसरे पक्ष ने उनको रोक लिया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे इसके बाद उनके हाथों में डंडे थे तो उन्होंने उनकी गाड़ियों पर मारना शुरू कर दिया जिससे गाड़ियों के सभी शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए, वहीं पर कई लोग इस पूरे विवाद में घायल भी हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायलों को यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया जहां पर गायलो का उपचार जारी है। वहीं पुलिस भी पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।

जांच अधिकारी का कहना है कि उनको सिविल अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव खजूरी में दो पक्षों का झगड़ा हो गया है, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच जारी है ।

 

हालांकि पूरे मामले में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन का नाम सामने आ रहा है कि उन्होंने खाद को लेकर कई खाद माफिया से कमीशन की मांग की तो विवाद बढ़ने लगा और नौबत क्या आ गई की लाठी डंडे व तेजधार हथियार से कई लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!