इन्द्री विजय कांबोज।। दून पब्लिक स्कूल मुखाला में जेंनसिस इंस्टीट्यूट द्वारा एक सैमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल की प्रिसीपल अनु कांबोज ने बताया कि इस सैमिनार के माध्यम से दून पब्लिक स्कूल ने बच्चों को यह सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह सैमिनार आप को अपने आप को साबित करने में और एक कदम सफलता की ओर रखने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढऩे में होशियार हैं परंतु आर्थिक स्थिति के कारण आईआईटी व नीट इत्यादि में नहीं पढ़ पाते है उनके लिए छात्रवृत्ति की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रिंसिपल अनु कंबोज और सभी अध्यापकों ने भी बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया।