दून पब्लिक स्कूल, मुखाला  में गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

8

इन्द्री विजय कांबोज।। दून पब्लिक स्कूल, मुखाला  में गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने गुरु महिमा पर भाषण, कविता पाठ और भजन प्रस्तुत किए। कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों ने “गुरु पूर्णिमा का महत्व” विषय पर सुंदर और प्रेरणादायक निबंध भी लिखे, जिन्हें प्रार्थना सभा में पढ़ा गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनु कम्बोज जी ने अपने उद्बोधन में गुरु की भूमिका को जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ और कार्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि शिक्षक हमारे जीवन के पथप्रदर्शक होते हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।