इंद्री विजय कांबोज।। दून पब्लिक स्कूल मुख़ाला इंद्री करनाल में स्कूल में नई इमारत का शुभारंभ किया गया जो स्कूल में बढ़ते हुए बच्चों की संख्या को मध्यनजर रखते हुए स्कूल के अध्यक्ष द्वारा निर्मित करवाई गई। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स और आसपास के गांव के माननीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया और इस सराहनीय कार्य की सभी के द्वारा प्रशंसा की गई, और स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य क़ी कामना क़ी। सभी को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल क़ी प्रधानाचार्या अनू कम्बोज ने बताया क़ी हमारा दून पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ साथ बच्चों के भविष्य के लिए हर क्षेत्र में उन्नति क़ी और अग्रसर है। इस मोके पर स्कूल के सभी अध्यापकगण सुखदेव शर्मा, संदीप गर्ग, राम रतन कंबोज, रविंद्र शर्मा, राजेंद्र कंबोज, प्रमोद गोयत,विनीता गोयल,आशा शर्मा, नेहा शर्मा, निशा, गीता, मीना,विजेता,उषा, पूनम, मीनाक्षी,सीमा,गुरमीत,रितिका, सिमरन, आरती, रजनी सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।