साहा(जयबीर राणा थंबड)
पुलिस ने दुकान के गल्ले से पैसे चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिहटा के शक्ति सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव बिहटा में उसकी मेडिकोज की दुकान है। गत 12 अप्रैल को वह दुकान से अपने घर चाय पीने गया था। जब वह वापिस आया तो देखा एक लड़का उसकी दुकान के काउंटर में झुककर गल्ले से पैसे निकाल रहा था। जब उसने आवाज लगाई तो युवक बाइक पर मौके से फरार हो गया। शक्ति ने जब दुकान में चेक किया तो गल्ले से 9500 रुपए गायब थे। शक्ति सिंह ने पुलिस को युवक की पहचान गांव के ही अमरीक के रूप में बताई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।