इन्द्री विजय कांबोज।।इंद्री शहर के दारुल उलूम शाह वली उल्लाह मदरसे में हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मौलाना राशिद वफ़ा नदवी ने मदसरे के शिक्षक इनामुलहक सहित अन्य शिक्षकों के साथ कौमी एकता में मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी। मदरसे के बच्चों में अपने हाथों में तिरंगे लेकर देशभक्ति के तराने गाए ओर अमन चैन की दुआ की। मौलाना राशिद वफ़ा नदवी ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इन दोनों पर्वों की बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस मे मिल जुलकर रहना चाहिए। प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वो देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करें। हमारे देश को आजाद करने में अनेक जवानों ने अपना बलिदान दिया था। आज उन शहीदों की बदौलत ही हम स्वतंत्र भारत देश में रह रहे हैं। हमें उन सभी शहीदों को नमन करना चाहिए जिन्होंने अपने परिवार अपने मजहब की ना सोचकर अपने देश के लिए कुर्बानी दी। इस मौके पर काफी संख्या में मदरसे के शिक्षक मौजूद रहे।