बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)।
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और मुलभूत सुविधाएं देने के नाम पर आज तक देश को जनता को छला जाता रहा है और हरियाणा जनसेना पार्टी इस दलगत राजनीति में बदलाव लेकर आएगी और यदि जनता का आशीर्वाद हमें मिला तो हरियाणा जनसेना पार्टी की नीतियां बताएंगी की सुशासन और विकसित राष्ट्र का निर्माण किस प्रकार होना है। यह शब्द हरियाणा जनसेना पार्टी के अंबाला संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी राकेश चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में कहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य आजादी के 70 वर्षों में हो जाने चाहिए थे, उस विकास के लिए जनता आज भी बाट जोत रही है। राकेश चौधरी थंबड़ ने कहा कि हरियाणा जनसेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह पारचा भारत देश में राजनीति की वो बुनियाद रखने आएं हैं जिस पर किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं, शोषित वंचित एवं गरीबों के अधिकारों की मजबूत इमारत खड़ी होगी।
लोकसभा प्रत्याशी राकेश चौधरी हरियाणा जनसेना पार्टी के चुनाव पत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी की गारंटी, मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य चिकित्सा सहित पुरानी पैंशन लागू करना, युवाओं को रोजगार दिलाना, बुढ़ापा पेंशन 4000 व दिव्यांग व्यक्तियों को 5000 की पेंशन देना हरियाणा जनसेवा पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा हरियाणा में मदर प्लांट लगाना, महिलाओं को रोजगार खोलने के लिए सरकारी आर्थिक मदद देना, किसानों के खेत में बिजली पहुंचाना, हरियाणा में खाली पड़ें सभी सरकारी पदों पर भर्ती करना, हरियाणा के खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना व सम्मान दिलाना, हरियाणा में कच्ची कॉलोनी को पक्का कराना, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 8 घंटे की 15000 की सैलरी सुनिश्चित करना इत्यादि हरियाणा जनसेवा पार्टी के वह कार्य रहेंगे जो आने वाले समय में देश की जनता को एक सुनहरा भविष्य प्रदान करेंगे।
राकेश चौधरी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना सांसद चुनकर लोकसभा में भेजा, तो वहां वे आप सबके अधिकारों की आवाज उठाकर क्षेत्र की जनता को उसका हक दिलाकर रहेंगे।