इन्द्री विजय कांबोज।।
थाना के पीछे बसी कालोनी में आग लगने से एकाएक हंडक़प मच गया। आग लगने की घटना की सूचना इन्द्री फायर बिग्रेड़ में दी गई लेकिन वहां मौके पर कोई भी फायर गाड़ी ना मिलने पर नीलोखेड़ी से एक गाड़ी मंगवाकर आग को बुझाया गया। गनीमत रहीं कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए कालोनी निवासी सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि थाने के पीछे खेतों में किसान द्वारा आग लगाने से यह हादसा हुआ है। आग लगने की सूचना तुरंत इन्द्री फायर बिग्रेड़ में दी गई ओर आधा घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
चौहान ने बताया कि पहले भी कई बार खेत मालिकों को आग लगाने से मना किया गया था लेकिन वो नहीं माने ओर आज यह हादसा हो गया। उन्होंने प्रशासन से किसान को सचेत करने की मांग की। वहीं इन्द्री फायर बिग्रेड़ कर्मचारी ने बताया कि इन्द्री में दो गाडिय़ां है लेकिन इस घटना के समय कोई भी गाड़ी मौके पर मौजूद नहीं थी। दोनों गाडिय़ां हल्के में हुई आगजनी की घटनाओं में गई हुई थी तो ऐसे में नीलोखेड़ी फायर बिग्रेड़ कार्यालय से एक गाड़ी मंगवाकर आग बुझाने का काम किया गया है। नीलोखेड़ी फायर कर्मचारी ने बताया कि इन्द्री कार्यालय से सूचना मिलने पर वो यहां गाड़ी लेकर आए है। आगू पर काबू पा लिया गया है ओर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।