डंपर ने स्कूटी को रौंदा, तीन मासूमों की मौत मौजगढ़़ के पास हुई घटना

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
सोमवार बराड़ा के मौजगढ़ के समीप हुई दर्दनाक घटना में तीन मासूमों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बराड़ा की हरगोबिंदपुरा कॉलोनी निवासी पारस (15) अपने दोस्तों शिव कॉलोनी निवासी विक्रांत(14) और मोहित (13) के साथ स्कूटी पर मौजगढ़ के पास से गुजर रहा था। अचानक बेलगाम डंपर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चों को एमएम अस्पताल पहुंंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

दिनभर सोशल मीडिया पर घूमती रही तस्वीरें, नहीं हो पाई पहचान
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे घटित हुई। उसके बाद से तीनों बच्चों की पहचान ना होने के कारण तीनों की फोटो बराड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के कई सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर की गई। दिनभर यह फोटो लोग शेयर करते रहे ताकि इनकी पहचान हो सके, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के लिए भी पहचान ना हो सकने के कारण मामला फसा रहा। हालांकि दोपहर बाद एक बच्चे की पहचान पारस पुत्र अमरजीत के निवासी हरगोबिंदपुरा कॉलोनी के रूप में हुई। उसके पिता एमएम अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह भी अन्य दो बच्चों के बारे में नहीं बता सके। ना ही वह बता पाए कि उनके बच्चे वहां कैसे पहुंचे। इसके बाद देर शाम को दोनों बच्चों की पहचान बराड़़ा की शिव कॉलोनी निवासी विक्रांत पुत्र रामपाल और मोहित पुत्र सोनू के रूप में हुई। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।
मौजगढ़-सरकपुर रोड पर एक्टिवा सवार तीन बच्चों को डंपर ने कुचल दिया।

दो बहनों का इकलौता भाई था पारस
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पारस नौवीं कक्षा में पढ़ता था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता अमरजीत कारपेंटर का काम करते हैं। जैसे ही उन्हें पारस की मौत की खबर मिली तो एमएम अस्पताल में उसकी बहनों, माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, विक्रांत 8वीं कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता रामपाल भी मजदूरी करते हैं। इसके अलावा मोहित शायद स्कूल नहीं जाता था। लेकिन यह नहीं पता चल पाया कि तीनों आखिर किसलिए मौजगढ़ की तरफ गए थे।
जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएम अस्पताल मुलाना में रखवाया गया है और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!