ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में नर्सरी से दूसरी कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

स्कूल चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया
इन्द्री विजय कांबोज।।
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मटक माजरी में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर बच्चें अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा परिणाम लेने के लिए पहुंचें। इस अवसर पर स्कूल में छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्ररेणात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे सभी ने खूब सराहा। सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज, मैड़म सुमन कांबोज एवं प्रिंसीपल रितुु अरोड़ा ने सर्टिफिकेट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल में सांईस प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों संबधित माड़लों को प्रस्तुत किया। स्कूल के चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने बताया कि आज नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों को  परिणाम वितरित किया जा रहा है तथा शनिवार को बाकि सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने अव्वल रहने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर अच्च्छा करने की सीख दी। स्कूल की प्रिंसीपल रितु अरोड़ा ने बताया कि आज नर्सरी कक्षा से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हर प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी पांरगत किया जाता है ताकि बच्चों का चंहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आज स्कूल में बच्चों ने अपने अध्यापकों के सहयोग से प्रदर्शनी भी लगाई है जिसमें विभिन्न प्रकार के माड़लों के माध्यम से  जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में कई प्रकार की ओर नई गतिविधियों को किया जाएगा। नई नीति के अनुसार बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा बोझ नहीं होना चाहिए तथा बच्चे खेलकूद कर एवं बिना किसी दवाब के अपनी शिक्षा ग्रहण करे। इसी को लेकर स्कूल में जूनियर विंग की नई वातानूकुलित बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसमें बच्चों को खेल खेल में एंव आंनदमयी वातावरण में शिक्षा प्रदान की जाएगी। रितु अरोड़ा ने कहा कि अब अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे शहरों में भेजने की जरूरत नहीं है उनको शहरों जैसे सुविधाएं यही पर ही मिल सकेगी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य एंव स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!