नेता नहीं बेटा बन कर हल्के का विकास करूगां-कुलदीप मंढ़ाण
इन्द्री विजय कांबोज।।
इन्द्री विधानसभा से जननायक जनता पार्टी ओर आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप मंढ़ाण ने आज अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रत्याशी कुलदीप मंढ़ाण ने कहा कि जेजेपी पार्टी ने उन पर भरोसा रखते हुए इन्द्री से संयुक्त प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी एक जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है जोकि किसानों व मजदूरों की आवाज को हमेशा से ही उठाती आ रही है। अब जेजेपी का आजाद समाज पार्टी से गठबंधन है जोकि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में एक अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों का उनकों भरपूर समर्थन मिल रहा है ओर मैं हल्के के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आप अपने बीच के ही आदमी को विधायक बने ताकि वो आपकी समस्याओं का हल निकाल सके। आप मुझे एक बार विधायक बनाएं मैं आपके बीच में रहकर विकास कार्यो को करूगां ओर नेता नहीं बेटा बनकर हल्के का विकास करूगां। कुलदीप ने कहा कि मौजूदा समय में हल्के के युवाओं में नशे की लत पड़ रही है ओर मेरा पहला काम होगा युवाओं को नशे से दूर करा कर खेलों की ओर ले जाने का रहेगा। सउक़ों की समस्या का हल निकाला जाएगा ओर इसके अतिरिक्त जो भी जरूरी काम होगें वो प्राथमिकता के आधार पर किए जाएगें। इस मौके पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष गुरदेव रंबा व युवा हल्का अध्यक्ष भीम मंढ़ाण ने कहा कि कुलदीप मंढ़ाण एक स्वच्छ छवि का उम्मीदवार है जिससे जिला परिषद सदस्य बनने के बाद अपने वार्ड का चहुमुखी विकास किया है। हल्के का बच्चा बच्चा कुलदीप मंढ़ाण को जानता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जमीन से जुडी हुई पार्टी है। जब हमारे नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सरकार में रहते हुए प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोडी थी। उन्होंने युवाओं के लिए नौकरियां, राशन डि़पों पर गरीबों के लिए फ्री राशन, महिलाओं को आरक्षण दिलाना व पैंशन राशि को बढ़ाना जैसे अनेकों कार्यो को करवाया। दोनो नेताओं ने भरोसा दिलाया कि जेजेपी एएसपी गठबंधन प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगा। वरिष्ठ नेता मेहम ङ्क्षसह राजेपुर ने कहा कि चौ. देवीलाल का परिवार हमेशा से लोकल राजनीति को बढ़ावा देता आ रहा है। उन्होंने हमेशा से ही स्थानीय लोगों को राजनीति में उतारा ओर आज तक उनका परिवार इसी नीति पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुलदीप मंढ़ाण हमारा एक नया प्रत्याशी है जोकि एक गरीब किसान परिवार से संबध रखता है ओर किसान व मजदूर की समस्याओं को जानता है।
राजकुमार सैनी तो सैंटिग कर के भागा है-जेजेपी नेता
जेजेपी नेताओं ने कहा कि इन्द्री से राजकुमार सैनी जोकि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का नेता है उसने इन्द्री से अपना नांमाकन वापिस ले लिया है। उसने सीएम लेबल पर सैंटिग करके ही अपना नांमाकन वापिस लिया है। यह तो सब को शुरू से ही अंदाजा था।