बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने खंड बराडा में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के अंतरगत चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलपुर का औचक निरीक्षण किया गया । विद्यालय में चल रहे एफएलएन के उपचारात्मक कार्य का अवलोकन किया गया। महोदय द्वारा बाल वाटिका से कक्षा पाँच तक के बच्चों का स्तर जांचा गया और पाया गया की सभी बच्चे कक्षा अनुसार दक्षता में निपुण थे ।
इसके अलावा स्कूल में मिड डे मिल किचन गार्डन व अन्य व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया गया । श्री कालरा जी ने सुप्रबंधन के लिए स्कूल में कार्यरत एकल अध्यापक देवेन चौहान की प्रशंसा की व उन्हें प्रोत्साहित किया ।
तत्पश्चात उनके द्वार जी.एम.एस.एस.एस. बराडा में बालवाटिका-3 की पांच दिवसीय कार्यशाला का भी अवलोकन किया गया ।
गीता को आधार बनाते हुए सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. तदोप्रांत जी.एम.एस.पी.एस. बराडा और जी.एम.एस.एस.एस. बराडा के किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया व उनमे विविधता लाने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने जी.एम.एस.पी.एस बराड़ा में कक्षाओं का अवलोकन किया और शिक्षकों को विषय अनुरूप टी.एल.एम का प्रयोग करने के निर्देश दिए। अंत में बीईओ बराड़ा श्री प्रमोद राणा जी और श्रीमती मंजू शर्मा प्रिंसिपल जी.एम.एस.एस.एस.एस द्वारा डी.ई.ई.ओ श्री सुधीर कालरा सर का धन्यवाद किया गया।