मुलाना जयवीर राणा।।
भाजपा नेता सत प्रकाश बिंजलपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (लाभार्थी योजना) भाजपा हरियाणा, ने कहा कि पिछले साल बारिश और बाढ़ के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर इन समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह करेंगे।
सत प्रकाश बिंजलपुर ने बताया कि पिछले साल भारी बारिश की वजह से बराड़ा, मुलाना और अन्य गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष भी भारी बारिश होती है, तो क्षेत्र में फिर से भारी नुकसान का अंदेशा है। इसे ध्यान में रखते हुए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान के उपायों पर चर्चा करेंगे।
बिंजलपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर कुछ नालों की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। वे मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।