बोले कार्यकर्ताओं को नही मिला सम्मान।
नारायणगढ राजेश वर्मा ।।
प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे -जैसे नजदीक आ रहा है वैसे राजनैतिक दलों में नेताओ का पार्टी छोड़कर जाने व आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम हल्का नारायणगढ के पूर्व हल्का अध्यक्ष हरबिलास रज्जुमाजरा ने भी नारायणगढ विश्राम गृह में अपने समर्थकों, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जननायक जनता पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है।
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला को भेजे अपने इस्तीमफे में हरविलास रज्जुमाजरा ने कहा की वे तथा उनके समर्थक अपनी इच्छा से पार्टी के पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे है।
मीडिया से बातचीत में हरबिलास रज्जुमाजरा ने कहा कि उन्होंने अपने साथी समर्थकों के साथ बैठक कर जजपा पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक आगे जो भी निर्णय लेंगे वे उसके अनुसार ही कार्य करेंगे। पार्टी छोड़ने के कारणों बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नही मिला हल्का में काम नही हुए। प्रदेश में गठबंधन सरकार में जो हुआ वो सभी जानते है।
हल्का नारायणगढ से चुनाव लड़ने के सवाल पर हरबिलास रज्जुमाजरा ने कहा कि उनके समर्थक इस बारे फैसला लेंगे। यदि वो कहेंगे तो वे चुनाव लड़ेंगे और यदि नही कहेंगे तो चुनाव नही लड़ेंगे। उनसे पूछा गया कि वे आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी पार्टी से इस पर उन्होंने कहा कि वे आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नही लड़ेंगे। यदि कोई पार्टी उन्हें मौका देगी उनके समर्थक यदि कहेंगे तो वे चुनाव अवश्य लड़ेंगे।