जनता लगाएगी विकास पर मोहर : सारवान

मुलाना, (जयबीर राणा थंबड)।
भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान ने आज मुलाना विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने आज सरदेहडी , अलीपुर, जहांगीरपुर, पोंटी कांसापुर, बिकमपुर, गंगनपुर ,सिम्बला, होली, मिल्क धनकोटा, धीन, रुकड़ी, होली में चुनावी जनसमपर्क अभियान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में संतोष चौहान ने कहा की मुलाना विधानसभा से भाजपा ने उन पर विश्वास जताया है आप लोग मेरी जीत को सुनिश्चित करें। 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान का बटन दबाकर मुझे कामयाब बनाये ताकि विधानसभा मुलाना में विकास के कार्य फिर से हो सके जो पिछले 5 वर्षों से रूके पड़े हैं।क्योंकि कांग्रेस के विधायक ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, उन्होंने तो सिर्फ कुछ लोगों के दायरे में रहकर आम जनता से मिलना भी छोड़ दिया था, जिसका जवाब उनको जनता 5 अक्टूबर को कमल के सामने का बटन दबाकर विकास पर मोहर लगाकर देगी। आज उनके साथ दर्जनों गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच ,नंबरदार व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
11:45