इंद्री सीमा देवी। एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों का शीघ्र निवारण किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर आयोजित बुधवार को समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में आयु तस्दीक व इनकम से संबंधित 8 समस्याएं व 2 पेंशन से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया।
एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि समाधान शिविर में आई शिकायतों में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतें अधिक आती है। इन शिकायतों के अलावा समाधान शिविरों में स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें का भी शीघ्र समाधान किया जाता है।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर और तय समय सीमा के अन्दर होना चाहिए और अधिकारी व कर्मचारी संबंधित समस्या के समाधान के लिए किसी भी प्रकार की कोताही न बरते, समस्या के समाधान करने में अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा की गई किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की हर छोटी से छोटी समस्या एवं शिकायत को पूरी गंभीरता से नागरिकों की संतुष्टि के साथ निपटाएं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार एवं प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं।
एसडीएम ने बताया कि समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो रहा है और इन समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान होने पर उनमें सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा हैं।