चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी गिरफतार
कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद
करनाल विजय कांबोज।। बीती शाम जिला पुलिस की एन्टी आटो थैफट सी.आइ.ए.-1 की टीम द्वारा विश्वसनीय सुचना के आधार पर तरावडी, करनाल से आरोपी संदीप पुत्र रमेश निवासी गांव औंगद, करनाल को गिरफतार किया गया* आरोपी के कब्जे से मौके पर एक मोटरसाइकिल बरामद की गई
इस सबंध मे एन्टी आटो थैफट सी.आइ.ए.-1 टीम के इर्न्चाज उप निरक्षक रोहताश ने बताया की आरोपी नशा करने का आदि है। नशा की पुर्ति करने वा पैसे कमाने की नीयत से चोरी करता था। इस सबंध मे आज आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर जेल भेजा गया है।
Post Views: 69