नारायणगढ।। राजेश वर्मा
नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशी डॉ0 पवन सैनी को हल्के के कुछ गांवो में विरोध का सामना करना पड़ रहा है रविवार को चुनाव प्रचार के लिए हल्के के गांव फतेहगढ़ गए भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते बिना प्रचार किये गांव से बेरंग लौटना पड़ा।
मिली जानकारी अनुसार भाजपा प्रत्याशी का रविवार को शहजादपुर बलोक के दर्जनों गांवों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था जब पवन सैनी गनी खेड़ा में वोट की अपील कर गांव फतेहगढ़ पहुँचे तो कुछ ग्रामीणों ने गली में ट्रैक्टर लगा कर उनके काफिले का रास्ता रोक दिया और उन्हें जाने से रोका जिस पर आपस मे नोंक झोंक भी हुई मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुचा। रास्ता रोकने के बाद भाजपा प्रत्याशी पैदल ही गलियों से जाने लगे तो फिर भी ग्रामीणों ने उनका विरोध किया जिस पर उन्हें गांव फतेहगढ़ के कार्यक्रम को छोड़ बिना प्रचार किये ही वापिस लौटना पड़ा।
यंहा यह भी बता दे कि इसी तरह इससे पहले भी पवन सैनी के काफिले का एक अन्य गांव रछेड़ी में भी विरोध किया गया था ।रविवार को एक बार फिर वही सब दोहराया गया है
वंही यह भी पता चला है कि फतेहगढ़ के बाद जतवाड गांव में भी प्रत्याशी का कार्यक्रम था जिसे बाद में मंडलाध्यक्ष गुरनाम सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने ही किया।
काबिले गौर है कि इस क्षेत्र में किसान आंदोलन का अच्छा खासा असर रहा है और सम्भवत इसी को लेकर लोग भाजपा से खफा है।