आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल किया गया बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में इंचार्ज सीआईए टू निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में एएसआई देवी दयाल की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी विपुल कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी सालवन को पिंगली चौंक करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल मार्का रेडमी बरामद किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में पाया गया कि दिनाक 07 मई की रात को शिकायतकर्ता रिंकू वासी रसिन के घर से दो एंड्रायड मोबाइल चोरी हुए थे जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा नंबर 174 दर्ज किया गया था। मुकदमे की जांच में पाया गया की आरोपी विपुल की मोबाइल की दुकान है जिसको कोई अनजान आरोपी यह चोरी का मोबाइल बेचकर गया था। आरोपी विपुल को आज पेश न्यायालय करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।