घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की त्रुटि ठीक करेंगे बीएलओ, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी, उनके नाम हटाए जाएंगे:-एसडीएम अशोक कुमार 

15
इंद्री विजय कांबोज ।।  एसडीएम अशोक कुमार के कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य  शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की त्रुटियों को ठीक करने का कार्य करेंगे। इस दौरान मृत मतदाताओं के नाम सूचियों से हटाने, नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
 एसडीएम अशोक कुमार बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण से सम्बन्धित बीएलओ की बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर समस्याएं हैं, उन्हें अवगत करवाएं और मतदाता सूचियों की त्रुटियों को ठीक करवाएं। इसके साथ-साथ जहां किसी मतदाता की मौत हो चुकी है, उसका नाम मतदाता सूची से कटवाने में परिवार के सदस्यों, गांव के सरपंच या नम्बरदार का सहयोग लें। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाएं तथा वहां के ब्लॉक समिति मेंबर, सरपंच, नंबरदार से भी संपर्क करें, यदि कोई मतदाता संबंधित जगह से शिफ्ट हो गया है, उसकी वोट को भी शिफ्ट करवाने का कार्य करें।
 एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि आयोग की हिदायत अनुसार मतदाता जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 के साथ सम्बन्धित दस्तावेज तथा फोटोग्राफ आदि लगाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। फार्म नं0 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित रिहायशी तथा जन्म प्रमाण साथ लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो स्थान छोड़कर चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है, के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।