घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत लोगों को मिल रहा भरपूर समर्थन – सुनील पंवार

17

इंद्री विजय कांबोज।।घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हल्का इंद्री के गांव खेड़ा में किया गया । इस कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील पंवार, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, इंद्री की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नवजोत कश्यप ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में सभी नेताओ ने अपनी बात रखी और कांग्रेस का संकल्प पत्र वितरित किया । उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश भर में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है । आज देश का युवा काम के के लिए अपना देश छोड़ कर विदेशो में जा रहा है । इस मौके पर डॉ नवजोत कश्यप ने कांग्रेस का संकल्प पत्र पढ़ कर ग्रामीणों के बीच सुनाया । जिसमे बुढ़ापा पेंशन 6000 रु० प्रति माह, रसोई गैस 500 रु०, पुरानी पेंशन योजना, हर गरीब का पीला राशन कार्ड, जनविरोधी पोर्टल से मुक्ति जैसे 15 संकल्प लिखे थे । इस अवसर पर डॉ सुनील पंवार व डॉ नवजोत कश्यप ने गांव खेड़ा में ही रात्रि ठहराव किया और कांग्रेस का संकल्प पत्र घर घर तक पहुंचाया ।
इस कार्यक्रम मेंपूर्व मंत्री भीम सैन मेहता. जिला पार्षद सचिन बुढनपुर, युवा कांग्रेस के पूर्व हल्काध्यक्ष प्रशांत अरोड़ा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष बलबीर बीड भादसों, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य संजय चंदेल, भूषण हंसू माजरा, सुनील बुढनपुर, मनजीत सिंह गोल्डी, सुरजीत उमरपुर, रामेश्वर सोलखे, अशोक बदरपुर, प्रिंस इंद्री, प्रदीप कटारिया, सुनील परोचा, गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच व बूथ कमेटी के सदस्यों सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।