आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा चालीस किलोग्राम तांबा तार और साढ़े सताईस किलो तांबा लोहा व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल की बर्गलेरी स्टाफ की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में और इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में लगातार अच्छा काम किया है। इसी क्रम में एएसआई बलजीत बर्गलरी स्टाफ की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी *रामजीवन पुत्र मान सिंह और जतिन पुत्र राजू वासियान शिवाजी कॉलोनी हांसी रोड करनाल* को नहर बाईपास करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान 27 किलो 500 ग्राम तांबा लोहा और 40 किलोग्राम तांबा तार और वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल की बरामद।
जांच में पाया गया कि आरोपियों ने दिनाक 22 जनवरी को शिकायतकर्ता अरविंद मेहता वासी शिवाजी कॉलोनी हांसी रोड करनाल के गोदाम से पचास किलो तांबा तार और तांबा लोहा चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना शहर करनाल में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 62 दर्ज किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम नशापूर्ति के लिए दिया था। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।