करनाल विजय कांबोज।।थाना शहर करनाल में एक व्यक्ति ने शिकायत दी की गउशाला रोड़ करनाल पर स्थित उसके गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसपर थाना शहर में मुकदमा नं0- 693 दिनांक 12.09.2024 धारा 305 भा.न्या.सं. के तहत दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटो में वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपीयों….. 1. कुलदीप पुत्र रणधीर वासी मख्खु माजरा, करनाल और 2. बिट्टू पुत्र प्रमोद वासी इन्द्रा कालोनी, करनाल को गउशाला रोड़ करनाल से गिरफतार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ के आधार पर आरोपीयों के कब्जे से चोरीशुदा चिप्स की पेटी बरामद की गई। अनुसंधान अधिकारी ए.एस.आई. राजाराम ने कहा कि आरोपीयों ने बताया कि गोदाम मालिक कभी-कभी उन्हें काम करने के लिए बुला लेता था, जिससे उन्हें गोदाम की जानकारी थी और उनके द्वारा इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया।