गुरू नानक देव जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था : बाबा सुरेंद्र सिंह

गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बाबैन, 27 नवंबर (रवि कुमार): गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में गुरू नानक देव जी महाराज का 554 वें प्रकाश पर्व सोमवार को बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरू का लंगर अटूट वरताया गया। इस अवसर पर संगत की खुशियों के लिए बाबा सुरेंद्र सिंह जी द्वारा अरदास की गई व संगतों को अमृत संचार करवाया गया। इस अवसर पर देश व विदेशों से आई संगतों को संबोधित करते हुए डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब के बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने सभी को गुरु घर से जुडऩें और नशें जैसी सामाजिक बुराईयों से दुर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरू नानक देव जी ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया था आज हमे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरू नानक देव जी द्वारा दिखाए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे। बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सिंख संगत अपने बच्चों को अमृत छक्का सिख संजाए। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे स्वार्थ, वासना, घृणा, इष्र्या व मादक पदार्थों के सेवन के बेसुरापन से अपने आप को दुर रखे और गुरुघर से जुड़ कर उनके नाम का सिमरण करे।  उन्होंने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं के अनुसार जीवन यापन करने का आह्वान किया कि वे सेवा कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और गुरूसिखी जीवनयापन करते हुए दीन दुखियों की हर सभंव सहायता करें। बाबा सुरेंद्र सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गुरू नानक देव जी के जीवन से प्ररेणा लेकर उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया आज गुरू पर्व है और हमें और यहां गुरूद्वारा मंड़ोखरा साहिब में सभी धर्मो के लोग आकर सेवा करते है तो यह बात दर्शाती है कि यहंा गुरू नानक देव के विचारों का प्रवाह आज भी गुरूद्वारों के माध्यम से हमारे देश व प्रदेश में किया जा रहा है। इस अवसर आए रागी व ढाडी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगाण किया। । इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी गुरूद्वारा साहिब में शिश नवाया और कहा कि हमें गुरू नानक देव जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके समाजसेवी संदीप गर्ग, गुरूदेव सूरा, गुरदीप ङ्क्षसह, बलकार सिंह, हरप्रीत चीमा, युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनप्रीत चीमा, जिला बार एसोएिशन के पूर्व प्रधान गुरतेज सेखों के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!