गुरुओं ने मानवता की रक्षा के लिए दी कुर्बानियां : पवन हबाना

शाहाबाद मारकंडा, 27 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी पवन हबाना ने हुडा स्थित अपने कार्यालय पर श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लंगर लगाया। पवन हबाना ने कहा कि गुरुओं ने मानवता की रक्षा करने के लिए अपने व अपने परिवारों की कुर्बानियां दी है। हमारा भी कत्र्तव्य बनता है कि हम भी गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा करें। पवन हबाना ने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी ने पूरी दुनिया को भाईचारे व एकता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में ऊंच-नीच के भेद को खत्म करने का संदेश दिया। श्री गुरुनानक देव जी ने सर्वधर्म को एक माना। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाऊंडेशन के संरक्षक सुभाष कलसाना ने कहा कि गुरुओं ने बिना डरें धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्रांणों को न्यौछावर कर दिया। उनकी शिक्षाओं को अपनाकर हमें भी साम्र्थय अनुसार जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करनी चाहिए। लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व न.पा. चेयरमैन डा. सुरेंद्र शर्मा, दीपक आनंद, विनोद हबाना, गुलशन निम्मा, अमित सिंगला यारा, रोशन लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!