गांव शाहपुर मे योग जागरण यात्रा निकाली गई

10

इंद्री विजय कांबोज।। गांव शाहपुर मे योग जागरण यात्रा निकाली गयी। ब्लॉक योग कोर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार amo ने बताया की डॉ सतपाल जास्ट जिला आयुर्वेधिक अधिकारी करनाल के आदेशानुसार व श्री अशोक कुमार नोडल ऑफिसर इंद्री ब्लॉक मे ये योग जागरण यात्राएं 1 4 जून से 18 जून तक प्रत्येक आयुष योग सहायक द्वारा अलग गॉव मे निकाली जाएगी, प्रत्येक व्यामशाला मे 15 जून को  प्रातः सांय विकलांग, वृद्ध जनों को योग सिखाया जायेगा ताकि उनके अंदर योग के प्रति भी जाग्रति आये ओर वो भी निरोग रहे, उनके जीवन मे भी सकारात्मक भाव आये। इन योग जागरण यात्रा के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़े,इस बार का थीम स्वयं के लिए योग,ओर समाज के लिए योग, को सार्थक कर सके ओर योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग 10वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मे सम्मिलित हो ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।