गांव थंबड में एन एस एस दिवस का चौथा दिन

16

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)कस्बा के गांव थंबड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत योग व पी टी से की गई इसमें इसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार जी ने मेडिटेशन योग कराई और सभी स्वयंसेवको और स्वयंसेविकाओं को अपने परिवार में भी योगा करने के लिए बताया और इसके लाभ बताएं उसके बाद सभी स्वयंसेवी को और सेविकाओं ने मिलकर स्टेज के पास के सभी लोन की सफाई की और सेविकाओं ने सभी लैब और रूम की सफाई का कार्य पूर्ण किया इसके बाद स्टेज ग्राउंड के पास पौधारोपण कार्य किया गया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा उसके बाद अनुज कुमार जी ने सभी स्वयंसेवक को और स्वयं सेविकाओं को और ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में बताया और ऑर्गेनिक फार्मिंग के लाभ बताएं व केंचुए की खाद तैयार करने के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया गया और अंत में राष्ट्रीय गान से दिन समाप्त किया गया