गांव चांदसमंद में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह समारोह पर कौशल विकास दिवस व कला प्रर्दशनी कार्यक्रम का आयोजन

26

करनाल विजय कांबोज।। नेहरू युवा केंद्र, करनाल (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा करनाल के ब्लॉक कुंजपुरा के गांव चांदसमंद में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह समारोह पर कौशल विकास दिवस व कला प्रर्दशनी कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार नवज्योति युवती मंडल चांदसमंद द्वारा कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। प्रदर्शनी में गांव की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार से अपनी कला को प्रदर्शित किया। कला प्रर्दशनी में जजीज के रूप में राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी और क्लब की सदस्य अमिता शर्मा ने भूमिका निभाई। क्लब की सदस्य अमिता शर्मा ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। राज्य युवा अवार्डी नीरू ने महिलाओं की कला प्रदर्शनी को देखते हुए बताया कि सभी ने बहुत अच्छे से हर वस्तु को मनाया है। उन्होंने महिलाओं से आचार बनाने की विधि के बारे में पूछा। सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रकार से आचार बनाने की विधि बताई। व उन्होंने बताया कि हम समय समय पर सिलाई, कटाई, बुनाई का काम करती रहती है। प्रर्दशनी में सिलाई में प्रथम स्थान रीटा, आचार में मामकोर, लड्डू में परमजीत और एकता, क्रोसिया में कृष्णा शर्मा और समाइयो में संतोष, झूमर में मंजीत ने प्राप्त किया। राज्य युवा अवॉर्डी नीरू देवी ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब, मोनिका, संतोष, रीटा, मामकौर, कुसुम, गुरप्रीत, गुरजीत, दीपिका, व गांव की अन्य महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।