गांव के नजदीक फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रही थी दोनों महिलाएं, खेत में गिरी मोटरसाईकिल
लाडवा, 5 फरवरी(नरेश गर्ग): लाडवा-रादौर मार्ग पर गांव खेड़ी दबदलान के नजदीक सोमवार सुबह आठ बजे मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति व दो महिलाओं की टक्कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर बैठी दोनों महिलाओं की मौत हो गई और गांव खेड़ी दबदलान में मातम पसर गया और कुछ ही देर के बाद पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर इक_ा हो गए।
गांव खेड़ी दबदलान के सरपंच बलजोर सिंह ने बताया कि उन्हीं के गांव की दो महिलाएं लाडवा-रादौर मार्ग पर एक फैक्ट्री में पिछले लगभग एक वर्ष से नौकरी पर प्रतिदिन सुबह काम पर जाती थी और शाम को वापिस अपने घर आती थी। सोमवार सुबह गांव के ही एक व्यक्ति सतप्रकाश के साथ मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी सरला, जिसकी उम्र 42 वर्ष थी वह प्रतिदिन की तरह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर फैक्ट्री में जा रही थी। साथ में पड़ोस की एक महिला सीमा, जिसकी उम्र 38 वर्ष थी, जो रामकुमार की पत्नी थी। वह भी इस मोटरसाइकिल पर सवार होकर फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रही थी कि रास्ते में अचानक एक ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसकी कारण सतप्रकाश मोटरसाइकिल सहित नीचे खेत में जा गिरा। परंतु दोनों महिलाएं सडक़ के बीच में गिर गई। जिनके ऊपर से रेत के भरी ट्रैक्टर ट्राली निकल जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक महिला सरला के पास एक लडक़ा व एक लडक़ी है। उन्होंने बताया कि मृतक सीमा के पास भी एक लडक़ा में एक लडक़ी है। वहीं सूचना मिलते ही लाडवा थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। परंतु ट्रैक्टर ट्राली को उन्होंने अपने कब्जे में लेकर लाडवा थाना में खड़ा कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।