लाडवा विजय कांबोज।। विधानसभा क्षेत्र के लोहारा गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सत्र के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा जजपा नेता जसबीर पंजेटा ने रिबन काटकर किया। समारोह में पहुंचने पर आयोजकों की तरफ से मुख्य अतिथि को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए जसबीर पंजेटा ने कहा खेल हरियाणा की पहचान है जिसे पुराने समय से हमारे युवा पीढ़ी दर पीढ़ी विश्व सत्र पर बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हरियाणा के युवाओं द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा दम दिखाने के कारण ही आज हरियाणा की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं को कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी तरक्की की के लिए वह सदैव अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जसबीर पंजेटा ने कहा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भाई दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन दे रही है, ताकि युवाओं को बेरोजगारी और नशे से दूर रखकर उनको एक नई पहचान दी जा सके। उनके साथ भूपेंद्र खानपुर, एडवोकेट मोहन लाल, जितेंद्र सिंह, राकेश जैनपुर, रोहित मेहरा, अमन, परविंद्र सिंह, मनीष, रामशरण, अमित कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहें।