बीजेपी बनी झूठ की दुकान, जनता से किए बड़े-बड़े वायदे नहीं हुए पूरे : डॉ. सुशील गुप्ता
लाडवा 5 मई (नरेश गर्ग): आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने लाडवा हल्का के कई गांवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभांए की। उन्होंने लाडवा के उमरी, गांदली, बरोट, जैनपुर, खेड़ी दाबदालान, मेहरा, ध्यांगला, धनौरा जाटान सहित अनेक गांवों में लोगों को संबोधित किया। वहीं उनके साथ लाडवा कांग्रेस विध्याायक मेवा सिंह ने लोगों से इंडिया गठबंधान के लिए वोट की अपील की।
लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा में जोर शोरों से चुनाव प्रचार चल रहा है और हर गांव व शहर के वार्ड में लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना चाहते हैं। लोग बीजेपी से नफरत करने लगे हैं, क्योंकि बीजेपी झूठ की दुकान बन चुकी है जो हर मुद्दे पर झूठ बोलती है। बीजेपी ने पूरे प्रदेश में बड़े बड़े होर्डिंग्स लगा दिए कि पीएम मोदी ने गरीबों को 2 करोड़ पक्के मकान दिए। सरकार के इस झूठे प्रचार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रह हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लगातार दो साल से केंद्र सरकार से मांग कि गरीबों को मकान दिया जाए। दोनों बार केंद्र सरकार ने इस मांग को नामंजूर कर दिया। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 2022-23 में और 2023-24 वित्त वर्ष में गरीबों के लिए 20-20 हजार मकान देने की मांग की थी परंतु केंद्र सरकार ने हरियाणा को एक भी मकान की मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक लाख सस्ते फ्लैट देने की घोषणा की गई थी। पिछले साल सितंबर में इस घोषणा के बाद हरियाणा सरकार के पोर्टल पर 3 लाख आवेदन आ चुके हैं। परंतु इसमें भी एक भी व्यक्ति को घर नहीं मिला। बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार झूठ का पुलिंदा है। दोनों झूठे प्रचार पर पैसा खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल भी यहां से सांसद रहे और नायब सिंह भी, लेकिन इन्होंने कभी गरीबों की आवाज क्यों नहीं उठाई। ये चुनाव के समय तो हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं और चुनाव के बाद बिल्कुल नजर नहीं आते। वहीं मौके पर उनके साथ गुरदेव सूरा के साथ-साथ अनेक नेता उपस्थित थे।