इंद्री विजय कांबोज ।। पिछले दो दिन पहले हुई बरसात, ओलावृष्टि व तेज हवा से खराब हुई फसलो को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुनील पंवार ने गांव खेड़ीमानसिंह सहित कई गांव में जाकर किसानों से मिलकर खेतों में बरसात से ख़राब हुई गेहू व सब्जी की फसल दौरा कर किसानो से बातचीत की। सरकार ने तुरंत प्रभाव से ख़राब फसल गिरदवारी करवाकर उनको जो उचित मुआवजा बनता वो दिया जाये।
डा. सुनील पंवार ने कहा कि दो दिन पहले भारी बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है क्षेत्र में चारों ओर फसल धरती पर गिरी हुई है, खेतों में फसल का साठ से सत्तर प्रतिशत नुकसान हुआ है किसान का प्रति एकड़ के हिसाब से पचास हजार रूपये का नुकसान हुआ है, फसलों में बीमारी आने की संभावना बढ़ चुकी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसल की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसान को पचास हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। ताकि किसान के नुकशान की भरपाई हो सके। इस अवसर पर उनके साथ गांव के काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।