कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उज़ागर करना : जगदीश मेहरा प्रधानाचार्य

76

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उगाला
प्रधानाचार्य जगदीश मेहरा के कुशल नेतृत्व में आरती अग्रवाल (पीजीटी फाइन आर्ट्स) सहित अमरजीत कौर पीजीटी गणित के मार्गदर्शन में “जीवन कौशल विकास संग मस्ती शिविर” का 4 जनवरी से शुरू होकर  आज समापन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा व्यर्थ वस्तुओं के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना सीखा l सलाद को अन्य तरीकों से भी काटने का प्रशिक्षण लेकर सजावट सहित लगाना, प्राथमिक सहायता, आपातकाल में अपनी व दूसरों की मदद करना, स्वास्थ्य वर्धक नुस्ख़े, परिवार व समाज में ऑर्गनिक वस्तुओं को बढ़ावा देने बारे, गत्ते, बुकरम से विभिन्न तस्वीरों को जिंदादिली देना, दक्षिण भारत की कला को अपने हाथों से बनाकर तस्वीरों के माध्यम से छटा बिखेरना, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्लोटिंग कैंडल,फैब्रिक पेंटिंग, क्ले म्यूरल्स, टिशू पेपर से तस्वीरों का सुंदर निर्माण करना इत्यादि बच्चों को कैम्प के माध्यम से सिखाया गया l गाँव के सरपंच बबिता रानी, एसएमसी प्रधान संजीव कुमार, शिव कुमार वीटी, प्राध्यापक प्रवीण कुमारी,एबीआरसी सुशील कुमार ने बच्चों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया l खंड कार्यालय से बीआरपी वीरेंद्र सिंह ने कैम्प का निरीक्षण किया l कैम्प में लगाई प्रदर्शनी की छटा का अदभुत,सुंदर व रमणीय नज़ारा देखा जिसमें बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन ने चार चांद लगाए हुए थे l प्रधानाचार्य जगदीश मेहरा सहित समस्त स्टाफ़ सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की व उत्साहवर्धन भी किया l