इन्द्री विजय कांबोज।। समाज व कल्याण मंत्री विशंबर बाल्मिकी ने आज इन्द्री हल्के के कई गांवों का चुनावी दौरा कर लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहे। गांव शेखपुरा में पहुंचनें पर मंत्री विशंबर बाल्मिकी का गांववासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री महोदय को पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री विशंबर बाल्मिकी ने उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब की बार का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। हमें देश के विकास के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की लहर चली हुई है ओर अब की बार बीजेपी चार सौ सीटों का आंकड़ा अवश्य पार करेगी। मंत्री ने कहा कि चुनाव रणनीति से ही जीता जा सकता है। बीजेपी का कार्यकत्र्ता बूथ स्तर पर पूरी तरह से मजबूत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुझता हुआ दीपक है जोकि तेल खत्म होने से फडफ़ड़ा रहा है। कांग्रेस जनता को बहका रही है कि मोदी की सरकार बनने पर संविधान को बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है ओर जनता कांग्रेस की बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभाओं में विकास के कार्य करवाए गए। बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप करनाल लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिताकर मोदी की टीम में भेजें ओर एक बार फिर से प्रदेश व देश में विकास के काम होगें। इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि अब की बार प्रदेश की दसों लोकसभा की सीटों तथा एक विधानसभा की सीट पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से विजयी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर देश में फिर से विकास कार्यो की गंगा बहेगी। विधायक ने बताया कि आज हल्के के सरपंचों ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इससे मनोहर लाल की स्थिति ओर भी मजबूत हो गई है। इस मौके पर इन्द्री मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, रघुबीर बतान, तेजिन्द्र बिदलान तेजी, सुरेन्द्र, बुलाराम, बलवंत सिंह, सोमवीर, राजपाल कश्यप, नीरू कश्यप, ललतेश, विक्रम बुढऩपुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post Views: 31