कांग्रेस के खुद के खाते खराब है ओर हमारा हिसाब मांगते है-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

बापू को केवल बेटा ही दिखता है, हुड़ा ने परिवारवाद फैला रखा है-सैनी

थारे पड़ौस से चुनाव लड़ रहा हूं मेरा भी ध्यान करना-मुख्यमंत्री
विधायक रामकुमार कश्यप ने दूसरी बार जिताने की अपील की, तीसरी बार प्रदेश में बनेगी सरकार

इंद्री विजय कांबोज।। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज इन्द्री में भाजपा के उम्मीदवार राम कुमार कश्यप के द्वारा आयाजित चुनावी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे से हिसाब मांग रही है जबकि उनके खुद के बही खाते खराब है ओर चेहरे पर नकाब लिए फिर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे 56 दिन का कामकाज हुड़ा के दस साल पर भारी पड़ रहा है। मैनें 56 दिनों में 126 ऐतिहासिक फैसले किए है। यदि समय मिलता तो ओर घोषनाएं की जाती। उन्होंने कहा कि भूपिन्द्र सिंह हुड़ा ने प्रदेश में परिवारवाद को बढ़ावा दे रखा है ओर बापू को केवल बेटा ही नजर आता है। नायब सिंह सैनी का आज इन्द्री में पहुंचनें पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ओर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ओर उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री को बुके देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह ड़बल इंजन की सरकार आप के सभी कामों को करेगी ओर मेरी पीठ पर विश्व के सबसे बड़े राजनेता भारत के लाल नरेन्द्र मोदी का हाथ है। आप तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बना दे फिर अपने भाई का कमाल देखना। आप के काम तो होगे ही आपके रिश्तेदारों के भी काम होगेें। सैनी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप इन्द्री से रामकुमार कश्यप को जिताकर विधानसभा भेजेगें तो मैं चंड़ीगढ़ में ढोल ड़माकों के साथ आपका स्वागत करूगां। सैनी ने कहा कि एक बात याद रखना कि मैं भी थारे पड़ौस से चुनाव लड़ रहा हूं। मेरा भी ध्यान रखना। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दो करोड़ अस्सी लाख जनता पांच तारीख को ऐतिहासिक फैसला करने जा रही है जिसके चलते प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर एक बार फिर से विकास के काम होगें। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोल कर जनता का विश्वास हासिल करती है। कांग्रेस की फितरत में ही झूठ बोलना है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक व तिंलगाणा में झूठी घोषनाएं कर सत्ता हासिल तो कर ली लेकिन अब वहां की जनता कांग्रेस से सवाल कर रही है। लेकिन हमारी सरकार ने जो घोषनाएं की ओर उनको धरातल पर लागू भी किया। प्रदेश की महिलाओं को पांच सौ रूपए में सिलैंडऱ देने की घोषणा की तो उसको लागू भी किया। सैनी ने कहा कि बीजेपी बदलाव लेकर आई है। प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया गया जिसके चलते सफर ओर भी आसान हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाकि बचे बीस दिन हमारे को दे दें मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि पांच साल आपके हित में काम करूगां। विधायक रामकुमार कश्यप ने उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुएकहा कि आप का सहयोग मुझे पूरे पांच साल तक मिलता रहा है ओर मुझे पूरा भरोसा है कि आप मुझे दूसरी बार भी जिताकर विधानसभा भेजेगें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों मे आप सब ने सहयोग करके मनोहर लाल को जिताने का काम किया ओर वो मंत्री बनें इसी प्रकार अब की बार भी आप यहां से मुझे जिताकर भेजें ताकि नायब सिंह सैनी दूसरी बार फिर से मुख्यमंत्री बन सके। इस मौके पर उपस्थित जनता ने विधायक को हाथ उठाकर पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!